स्क्रीन रीडर एक्सेस
मिनरल एक्स्प्लोरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड वेबसाइट वर्ल्ड वाइड वेब कन्सोर्टियम (डब्ल्यू 3 सी) वेब कोंटेट ऐसेसिब्लिटी गाइडलाइंस (डब्ल्यूसीएजी) 2.0 लेवल एए के साथ मिलकर कार्य करता है । दृष्टि बाधित दिव्यांगजन जैसे स्क्रीन रीडर्स सहायक तकनीकियों का प्रयोग कर वेबसाइट को एक्सेस करने हेतु इसे सक्षम कर सकेंगे । वेबसाइट के सूचना को जावा, एनवीडीए, एसए एफए , सुपरनोवा और विंडोज - आइज़ जैसे विभिन्न स्क्रीन रीडर के साथ एक्सेस किया जाता है ।
निम्नलिखित तालिका विभिन्न स्क्रीन पाठकों के बारे में जानकारी सूचीबद्ध करती है: